प्रयागराज में सड़क किनारे पाया गया घर से गायब युवक का शव
प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात घर से गायब युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए
प्रयागराज के कोतवाली थाने की फोटो


प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात घर से गायब युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि नगर शाहगंज निवासी मोहम्मद इस्लाम (35) पुत्र मोहम्मद करीम उल्ला घर से एक दिन पूर्व लापता हो गया। परिवार के लोग उसकी खोज बीन करने लगे। रविवार देर रात नगर कोतवाली के पीछे उसका शव रोड के किनारे पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों ने बताया कि वह नशे का लती था। वह एक दिन पूर्व घर से निकला और वापस नहीं लौटा। इसके बाद से उसकी खोज बीन की जा रही थी। युवक की मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल