मानसिक चिकित्सालय में गंदगी और डॉक्टरों के देरी से आने को लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने जताई नाराजगी
मानसिक चिकित्सालय में गंदगी और डॉक्टरों के देरी से आने को लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने जताई नाराजगी


बिलासपुर , 5 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में स्थित एकमात्र मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में गंदगी और डॉक्टरों के देरी से आने को लेकर हाइकोर्ट ने नाराजगी जताई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव को मानसिक अस्पताल बिलासपुर का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश विभु दत्त गुरु की युगलपीठ में इस मामले को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर ने भी अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें पाया कि अस्पताल में डॉक्टर की लेटलतीफी से मरीजों को परेशानी हो रही है। अस्पताल में फैली गंदगी और अन्य बातों को लेकर भी कोर्ट में शपथपत्र पेश किया गया है। अगली सुनवाई 12 अगस्त की रखी गई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के सचिव को अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi