Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर की कालवाड़ रोड स्थित गोल्डन बेकरी से एक्सप्रेस-वे के बीच 200 फीट चौडी़ सड़क से 31 दिसम्बर तक अतिक्रमण हटाने को कहा है।
सीजे केआर श्रीराम व जस्टिस आनंद शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश लियाकत अली खान व 13 अन्य की जनहित याचिका का निस्तारण करते हुए दिए।
याचिका में अधिवक्ता असलम खान ने अदालत को बताया कि कालवाड़ रोड स्थित गोल्डन बेकरी से एक्सप्रेस-वे तक 200 फीट चौडी़ सड़क पर बड़ी संख्या में लोगो ने अतिक्रमण कर लिए हैं। जिससे यहाँ ट्रैफिक जाम के हालात रहते हैं और लोगो को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बारे में कई बार शिकायत करने के बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार और जेडीए को निर्देश दिए जाए की वह मौके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करे। वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जीएस गिल ने कहा कि मौके पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है और अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके अलावा जिनको नोटिस जारी नहीं हुए हैं, उन्हें अब चार सप्ताह में नोटिस जारी कर दिए जाएंगे और बाद में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने 31 दिसंबर तक मौके से अतिक्रमण हटाकर रोड की तय चौड़ाई सुनिश्चित करने को कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक