एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक में बहस जारी
कोर्ट


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक प्रकरण में बहस जारी है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखा गया। वहीं अदालती समय पूरा होने पर अदालत ने मामले की सुनवाई बुधवार को रखी है। इससे पूर्व मामले में याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था। राज्य सरकार का कहना है कि भर्ती को अभी निरस्त नहीं करने का निर्णय लिया गया है और याचिकाकर्ता ने उस आदेश को चुनौती नहीं दी है। ऐसे में याचिका को खारिज किया जाए। दूसरी ओर याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने राज्य सरकार की ओर से भर्ती के अस्तित्व पर निर्णय के लिए नहीं, बल्कि भर्ती को रद्द कराने की प्रार्थना याचिका में की है। ऐसे में भर्ती परीक्षा को निरस्त किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक