Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 05 अगस्त( हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भैरव सिंह की जमानत याचिका पर अब 8 अगस्त को सुनवाई होगी। अपर न्यायायुक्त की अदालत उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
भैरव सिंह को पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद और मारपीट मामले में गत 19 जुलाई को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारीे के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले भैरव सिंह की जमानत याचिका मजिस्ट्रेट की अदालत से खारिज हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि यह मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है, जहां सुजाता चौक स्थित बिग बाजार इलाके में पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान सड़क पर मारपीट की घटना सामने आई थी, इसमें भैरव सिंह की भी संलिप्तता पाई गई थी। इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 125/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच के बाद भैरव सिंह को गिरफ्तार किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे