ओडिशा विजिलेंस ने एमवीआई गोलाप चंद्र हांसदा के छह ठिकानों पर मारे छापे
ओडिशा विजिलेंस ने एमवीआई गोलाप चंद्र हांसदा के छह ठिकानों पर मारे छापे


भुवनेश्वर, 3 अगस्त (हि.स.)।ओडिशा विजिलेंस ने आज बौद्ध जिले में पदस्थापित मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गोलाप चंद्र हांसदा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, बारिपदा द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर की जा रही है। विजिलैंस विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम में चार उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), सात इंस्पेक्टर और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जो मयूरभंज, बौद्ध और खुर्दा जिलों में स्थित ठिकानों पर समन्वित रूप से छापे मार रहे हैं।

जिन स्थानों पर तलाशी की जा रही है, उनमें बारिपदा के प्रफुल्ल नगर में स्थित श्री हांसदा का निजी निवास, बौद्ध में उनका किराये का घर, बौद्धआरटीओ कार्यालय में उनका दफ्तर, मयूरभंज के खुण्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गुडीडीहा में उनका पैतृक निवास, भुवनेश्वर के पंडारा में उनकी पुत्री का किराये का फ्लैट, तथा बारिपदा के वार्ड नंबर 28 स्थित बाघदीहा में उनके एक करीबी सहयोगी का घर शामिल हैं ।

अभियान फिलहाल जारी है और तलाशी के दौरान मिली संपत्ति एवं दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रगति पर है। विजिलेंस विभाग की ओर से आगे की जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो