फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एमएनसीयू का स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल किया उद्घाटन
अररिया फोटो:फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एमएनसीयू का स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल किया उद्घाटन


अररिया फोटो:उद्घाटित एमएनसीयू में नवजात शिशु


अररिया 05 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बीमार और कम वजन वाले नवजात शिशुओं और उनकी माताओं के देखभाल के लिए बने एमएनसीयू का मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोनपुर से वर्चुअली उदघाटन किया।बिहार में 15 जगहों पर एक साथ मदर न्यू बॉर्न बेबी केयर यूनिट अर्थात एमएनसीयू का उद्घाटन किया गया।

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार,अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, जीएनएम प्रगति चौधरी,अंजलि कुमारी,स्वाति कुमारी सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।उद्घाटन के मौके पर एमएनसीयू को पूरा बैलून से सजाया गया था।यह एमएनसीयू अत्याधुनिक सुविधाओं और इक्विपमेंट से सुसज्जित है।

अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में एमएनसीयू बनकर तैयार था,जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सोनपुर से एक साथ 15 स्थानों पर बने एमएनसीयू का शुभारंभ वर्चुअली किया गया।

उन्होंने बताया कि एमएनसीयू का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना है, विशेष रूप से समय से पहले जन्मे या कम वजन वाले शिशुओं के लिए यह उपयोगी है।एमएनसीयू में देखभाल से नवजात शिशुओं में मृत्यु दर, हाइपोथर्मिया और सेप्सिस की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर