दीवार गिरने से घायल युवक की मौत
परिजनों को सांत्वना देते विधायक


पूर्णिया, 5 अगस्त (हि.स.)। थाना क्षेत्र के वसंतपुर पंचायत अंतर्गत पतकेली गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल राजकुमार ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। राजकुमार अपने घर की पुरानी मिट्टी की दीवार तोड़ रहे थे, तभी अचानक दीवार उनके ऊपर गिर गई। भारी दीवार के नीचे दबने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शंकर सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दी और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और इस कठिन समय में परिवार को धैर्य रखने की सलाह दी।

विधायक ने पीड़ित परिवार को यथासंभव आर्थिक सहायता देने और प्रशासन से भी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने राजकुमार ठाकुर को मेहनती और मिलनसार व्यक्ति बताया, जिनकी असामयिक मृत्यु से सभी मर्माहत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह