ओटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामला: ओडिशा बीएसई के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती गिरफ्तार
ओटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामला: ओडिशा बीएसई के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती गिरफ्तार


भुवनेश्वर, 3 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओडिशा के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को पूछताछ के बाद मोहंती को इस मामले में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस केस में अब तक कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

जांच में सामने आया है कि प्रश्नपत्र लीक की साजिश बोर्ड के भीतर से रची गई थी। इस पूरे मामले का मुख्य आरोपित जितन महाराणा है, जो बोर्ड में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि उसने ही प्रश्नपत्र लीक में अहम भूमिका निभाई।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, जितन महाराणा के खाते में 2.4 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है, जो इस अवैध गतिविधि से उसका सीधा वित्तीय संबंध स्थापित करता है।

गौरतलब है कि विशेष ओटीईटी-2025 परीक्षा, जो राज्य भर के सेवामान प्राथमिक शिक्षकों के लिए 20 जुलाई को आयोजित की जानी थी, अचानक रद्द कर दी गई थी। परीक्षा की पूर्व संध्या पर आधी रात को जारी एक अधिसूचना के माध्यम से इसका ऐलान किया गया, जिससे हड़कंप मच गया।

यह फैसला प्रश्नपत्र लीक के सामने आने के बाद लिया गया था, जिससे 75,000 से अधिक अभ्यर्थी हैरान और निराश हो गए। विशेष ओटीईटी परीक्षा के लिए कुल 75,403 शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिसे राज्य के 30 जिलों के 193 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो