Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 3 अगस्त (हि.स.)। जनपद चमोली के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी मोहम्मद शाह हुसैन के खिलाफ नशे की हालत में वाहन चलाने और मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर दो युवकों गंभीर घायल करने के आरोप में कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे में घायल एक युवक को सिर पर गहरी चोट के चलते एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने पर प्रभारी सीएमओ शाह के नशे में होने की पुष्टि हुई है। वह, बिना सूचना के जिला मुख्यालय गोपेश्वर को छोड़कर अपने वाहन से पत्नी और बेटी के साथ रुद्रप्रयाग की तरफ जा रहे थे। प्रशासन ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की पहल कर दी है।
शनिवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ मोहम्मद शाह सुहैन पुत्र जुबेर खान, निवासी देहरादून, हॉल निवासी गोपेश्वर, अपने स्कॉपियो कार से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे थे। वहीं, रुद्रप्रयाग से लदोली गांव निवासी संयम चौधरी पुत्र रमेश सिंह चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से नगरासू की तरफ जा रहे थे। उनसे गौरव कुमार पुत्र गोविंद बल्लभ ने भी लिफ्ट ली। इस दौरान स्कॉर्पियों वाहन चालक ने तिलणी में मोनाल होटल के समीप मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस चिकित्सालय श्रीनगर और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्कॉपियो कार चालक जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। उन्हें मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार मोटरसाइकिल को २०० मीटर तक रगड़ते हुये आगे ले गई। इस दौरान कार में आग भी लग गई, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल बुझा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति