खूंटी में भव्य रूप से मनाया जाएगा आदिवासी महोत्सव
खूंटी में भव्य रूप से मनाया जाएगा आदिवासी महोत्सव


खूंटी, 2 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में आदिवासी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नौ अगस्त को जिला स्तर पर भव्य रूप से आदिवासी महोत्सव के लिए रूपरेखा तय की गई तथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के विभिन्न आयामों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक खेलकूद, स्थानीय कलाकारों की भागीदारी, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, प्रचार-प्रसार एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आदिवासी महोत्सव जनजातीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन का एक सशक्त माध्यम है, जिसे जनसहभागिता से सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा