Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 2 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त समीरा एस शनिवार को चैनपुर पहुंची। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस, दवा भंडारण, एमटीसी, अटेंडरों के बैठने की जगह, कोल्ड चेन का जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता, प्रसव गृह की स्थिति, जन औषधि केंद्र, बाथरूम की साफ सफाई, बिजली उपकरणों की स्थिति की जांच की।
उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति और आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर चमन उपस्थित रहे।
इसी तरह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरा, छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी ने पीएचसी हूटार, हुसैनाबाद अनुमण्डल पदाधिकारी ने पीएचसी रामगढ़ का निरीक्षण किया गया। वहीं सदर एसडीएम ने बभंडीह, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बसरिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने चांदो, चैनपुर अंचलाधिकारी ने हरिनामाड़, सहायक समाहर्ता ने करसो और जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नावाडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया।
इन बिंदुओं पर किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सामान्य बुनियादी ढांचा और परिवेश अंतर्गत समग्र स्वच्छता, साइननेज, मरीज प्रतीक्षालय, पेयजल की सुविधा शौचालय की जांच की। इसी तरह प्रमुख सेवा वितरण क्षेत्र के तहत ओपीडी परामर्श, फार्मेसी, आवश्यक दावओं की उपलब्धता, लैब, प्रसव कक्ष, आंतरिक रोगी विभाग और आपातकालीन कैजुअल्टी का अवलोकन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार