Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के शहर भूना की सब्जी मण्डी के फ्रूट होलसेल विक्रेता की दुकान पर काम करने वाला उसका विश्वासपात्र नौकर दुकान से 4 लाख 80 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गया। एक अगस्त को सब्जी मण्डी बंद थी। दो अगस्त को सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। इस बारे सूचना मिलते ही भूना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। ऐसे में भूना पुलिस ने उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश के कन्नौज और आगरा पुलिस से संपर्क साधा तथा आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार भूना सब्जी मंडी में दुकान नंबर 10 के मालिक मनोज कुमार उर्फ मौजू चुघ ने पिछले पांच वर्षों से विकास संखवार कौरी निवासी चंद्रपुर, कन्नौज, उत्तर प्रदेश को नौकर के रूप में रखा हुआ था। वर्षों से विश्वास हासिल कर चुके इस नौकर को अक्सर दुकान की देखरेख का पूरा जिम्मा सौंपा जाता था। एक अगस्त को सब्जी मंडी की मासिक छुट्टी होने के कारण मालिक हिसार चला गया। इसी दौरान आरोपी ने दुकान के काउंटर दराज का ताला तोडक़र लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया। 2 अगस्त की सुबह जब दुकानदार दुकान पर लौटा तो उसने देखा कि काउंटर का लॉक टूटा हुआ है और अंदर से पूरी नकदी गायब है। साथ ही नौकर भी लापता था। पीडि़त ने तुरंत थाना भूना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और चोरी की गई रकम की बरामदगी की मांग की। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने शिकायत मिलते ही टीम सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीआईए फतेहाबाद के सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढाका के नेतृत्व में टीम ने भी अलग-अलग पहलुओं से जांच शुरू की। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ रमेश कुमार ने काउंटर व अन्य स्थानों से संदिग्ध फिंगर प्रिंट एकत्रित किए। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय रूप से दबिश दे रही हैं। विभिन्न स्तरों पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं, ताकि जल्द से जल्द उसे पकडक़र चोरी की रकम बरामद की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा