Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 2 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने 20वीं किस्त जारी कर दी है। देश के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री वाराणसी में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने पीएम किसान सम्मन निधि योजना की किस्त जारी की। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र आरएस पुरा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे प्रसारण को सुना और देखा गया। इस मौके पर सुचेतगढ़ विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत तथा विधायक डॉक्टर नरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं काफी संख्या में उन्नत किसान उपस्थित रहे। इससे पहले विधायकों की तरफ से कृषि विज्ञान केंद्र में एक पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए और उसके उपरांत प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण देखा गया। इस मौके पर विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश के करोड़ों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार की राशि भेजी गई है और किसानों का सम्मान किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं जिसका किसान वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों को भी काफी फायदा मिल रहा है। अपने संबोधन में विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है और देश के किसान उन्नति की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान निदेशक रिसर्च डॉक्टर एस.के. गुप्ता, डॉ राजेश कटोच, डॉ. विकास टंडन, डॉ. सुधाकर द्विवेदी तथा कृषि विज्ञान केंद्र आरएस पुरा के प्रमुख वैज्ञानिक पुनीत चौधरी सहित कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह