नीलांबर-पीतांबर विवि में एनएसयूआई की भूख हड़ताल खत्म
अनशनकारी छात्रों की स्वास्थ जांच करते डाक्टर


पलामू, 2 अगस्त (हि.स.)। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, शैक्षणिक लापरवाही और प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनशन दूसरे दिन शनिवार को समाप्त हो गया।

शाम में कुलपति डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष ठाकुर और छात्र सत्यप्रकाश को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। कुलपति ने छात्रों की कई मांग मान ली है। उन्‍होंने मांगों उस पर तेजी से कार्य करने की सहमति जतायी। कुछ मांगों को राज्यपाल स्तर से पूरी करायी जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि अनशन के दूसरे दिन शनिवार को हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने अनशनकारी छात्रों की मेडिकल जांच की थी और मॉडरेट डिहाइड्रेशन की स्थिति में बतायी गयी है और सलाईन एवं रेफरल की सिफारिश की गई है।

छात्रों का कहना था कि यह लड़ाई केवल 14 सूत्री मांगों की नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेह बनाने की है।

मौके पर छात्र नेताओं में अभिषेक तिवारी, सौरभ तिवारी, मुन्ना खान, अमरनाथ तिवारी, राहुल कुमार दुबे, गुलाम नबी, हसीन बिस्मिल, रिशु राज दुबे, सुधीर पासवान, आपसू से कुणाल, सहित दर्जनों छात्रों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर समर्थन जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार