Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में प्रातः 8.30 बजे से झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान में प्रातः नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत परेड और अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त आवास, समाहरणालय, नगर पंचायत, जिला परिषद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय तथा पुलिस लाइन में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित समयानुसार किया जाएगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मुख्य कार्यक्रम से पूर्व जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः आठ बजे से 8.30 बजे के बीच झंडोत्तोलन अनिवार्य रूप से संपन्न कराएं। बैठक में समारोह की समुचित तैयारी के लिए झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, परेड, आमंत्रण पत्र, मंच व्यवस्था, बैठक की व्यवस्था, जलपान, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, ट्रैफिक नियंत्रण, अग्निशमन दल की तैनाती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विधि-व्यवस्था पर बिंदुवार समीक्षा की गई।
वहीं उपायुक्त ने एसडीपीओ को परेड अभ्यास सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं नगर पंचायत को कचहरी मैदान की सफाई और साज-सज्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला अग्निशामक पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ते की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न शहिदों के प्रतिमाओं पर साज सज्जा और माल्यार्पण करने को कहा गया।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2025 को बहुउद्देशीय भवन, बिरसा कॉलेज, खूंटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करें और विभिन्न कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारियों को भी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
बैठक में एसपी मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा