खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
गंभीर रूप से जख्मी महजिद मियां


पलामू, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र के टेमराई गांव निवासी विष्णु यादव (45) की मौत शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विष्णु यादव सुबह अपने खेत में कुदाल चला रहे थे। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली विष्णु यादव के ऊपर गिर गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु घर के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे। उनकी छह बेटियां हैं इसमें दो की शादी कर चुके हैं जबकि अभी चार बाकी हैं। घटना के सूचना पाकर नेउरा मुखिया पति आलेहसन अंसारी विष्णु के घर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

आकाशीय बिजली की चपेट में आया बुजुर्ग

वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत और पांडू प्रखंड की सीमा से सटे ग्राम रजखाड़ की है। जानकारी के अनुसार महजिद मियां अपने घर के पास एक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक उस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से महजिद मियां बुरी तरह झुलस गए।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने महजिद मियां की हालत को गंभीर बताया है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।

परिजन और ग्रामीण अस्पताल में जुटे हुए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक डॉक्टरी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी थी। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा और महजिद मियां के समुचित इलाज की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार