एसडीओ ने पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया निरीक्षण, जताया संतोष
निरीक्षण के क्रम में रजिस्टर की जांच करते हुसैनाबाद के एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता


पलामू, 2 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त के निर्देश पर पलामू जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की व्यवस्था की जांच शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने अनुसूचित जाति बाहुल और सुदूरवर्ती रामगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। एसडीओ ने व्यवस्था को देखकर संतोष प्रकट किया।

इस दौरान एसडीओ ने दवा का स्टॉक, वैक्सीन, दवा वितरण रजिस्टर, उपस्थिति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, हर दिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या, उनके बैठने और इलाज कराने की सुविधा, ओपीडी, आपातकालीन व्यवस्था, शौचालय, कीचन सहित अन्य की बारिकी से जांच की।

एसडीओ ने 11 रजिस्टरों की जांच की और संबंधित मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नवाज आलम से विस्तृत जानकारी ली।

इसी तरह एएनएम ज्योति ठिठिओ और रेणु सागर, एमपीडब्लू दीपक कुमार, जीएनएम चंचला कुमारी और संध्या कुमारी, सफाईकर्मी देवंती देवी से अलग-अलग मामलों में पूरी जानकारी ली।

मौके पर एसडीओ ने कहा कि पहली बार मैं किसी जगह से पूरी तरह संतुष्ट हुआ हूं। उन्‍होंने कहा कि यहां की व्यवस्था पूरी तरह नियमसंगत है। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार