Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 अगस्त (हि.स.)। कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी। विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों से खरीफ मौसम में चल रही खेती से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिये। जिले से आए किसानों ने केंद्र में लगी फसलों को देखा एवं जानकारी प्राप्त की। इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20 हजार 500 करोड़ रुपये देश के किसानों के खाते में सीधे भेजे गए।
केवीके के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब काशी से धन जाता है, तो वह प्रसाद बन जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में अब तक पौने चार लाख करोड रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। केवीके में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो ने इस कार्यक्रम की सराहना की और किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर लाभ लेने की अपील की।
केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने किसानों को मिल रही सहायता राशि का उपयोग खेती कार्य में करने का अनुरोध किया। आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ अनुरंजन ने विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजराज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।
मौके पर केंद्र के डॉ निखिल राज एम, डॉ मीर मुनीब रफीक, डॉ राजन चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गव्हाने किशोर, आशुतोष प्रभात सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा