वज्रपात से मारे गये नदू गोप के परिवार को समाजसेवी ने दी आर्थिक मदद
वज्रपात से मारे गये नदू गोप के परिवार को समाजसेवी ने दी आर्थिक मदद


खूंटी, 2 अगस्त (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के घासीबारी निवासी समाजसेवी और तेली समाज केे प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने शनिवार को तिलमी गांव जाकर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गये किसान रामू गोप के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक मदद दी। उल्लेखनीय है कि तिलमी गांव कें रामू गोप की मौत 22 जुलाई को मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी। लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने मृतक की पत्नी टुपन देवी एवं परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन की ओर से सरकार से जो भी संभव हो, उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर परिवार वालों को चावल, दाल, चूड़ा, गुड़ दिये गये। इस अवसर पर रामप्रसाद गोप, अंकित बड़ाईक, देवेंद्र्र कुमार साहु, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा