Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 अगस्त (हि.स.)। खूंटी जिले को नीति आयोग द्वारा तीन मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्कय पदक से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटी जिले को कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे तीन प्रमुख मानकों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर पांच, छह और सात अगस्त को आकांक्षा हाट और सम्मान समोराह को आयोजन किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम दो से चार अगस्त तक आहूत था, लेकिन अपरिहार्य कारणो से इसकी तिथि में परिवर्तन किया गया है। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान आकांक्षी मानकों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्टॉल की स्थापना की जाएगी। यह आयोजन भारत सरकार की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भव्य, सुव्यवस्थित एवं जनोपयोगी रूप में संपन्न कराया जाएगा। आकांक्षा हाट के माध्यम से स्थानीय शिल्प, उत्पाद एवं स्वदेशी प्रयासों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे जिले की आर्थिक एवं सांस्कृतिक पहचान को बल मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा