Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले में डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद के तहत कक्षा नौ से 12 वीं तक के लिए अस्थायी घंटी आधारित अनुशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन में अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गई है और मेधा सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट तैयार कर दी गई है।
चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पांच अगस्त को दोपहर तीन बजे से मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय, सदर चाईबासा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार, शॉर्टलिस्ट सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से अभ्यर्थी अपना नाम और विवरण जांच सकते हैं। परीक्षा केंद्र में दोपहर तीन बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। निर्धारित समय के बाद पहुंचे किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि को ही केंद्र पर वितरित किया जाएगा और समय से पूर्व रिपोर्टिंग किए बिना किसी को भी एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है, ताकि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक