विशाल मेगा मार्ट मैनेजर और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप
पिताश टी से घायल डिलीवरी बाय और भाजपा नेता विकास


पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। डिमना रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने वाहन खड़ा करने को लेकर बिलिंकिट के डिलीवरी बॉय रवि महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। आरोप है कि गाड़ी की हवा निकालने का विरोध करने पर मेगा मार्ट के मैनेजर और कर्मचारियों ने रवि को पीट-पीटकर घायल कर दिया।

मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 के निवासी रवि महतो, जो ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी बिलिंकिट में कार्यरत हैं, शनिवार को एक ऑर्डर लेकर डिमना रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट परिसर पहुंचे थे। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी मेगा मार्ट के सामने खड़ी कर दी और बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर डिलीवरी देने चले गए।

डिलीवरी के बाद जब रवि लिफ्ट से नीचे लौटे, तो देखा कि मेगा मार्ट के मैनेजर और कुछ कर्मचारी उनकी गाड़ी की हवा निकाल रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने रवि के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से रवि गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद रवि शिकायत लेकर उलीडीह थाना पहुंचे, लेकिन उनका आरोप है कि वहां उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और मैनेजर की ओर से मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया।

थाने में सुनवाई नहीं होने पर रवि ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को घटना की जानकारी दी। विकास सिंह ने स्थानीय थाना प्रभारी को फोन कर मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन घटना ने डिलीवरी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रवि और उनके परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक