Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंजन का आगे का हिस्सा टूटा, बीस मिनट तक रुकी रही ट्रेन
जोधपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। अहमदाबाद से जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन पाली जिले में दो ऊंटों से टकरा गई। इससे ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा (रैक) टूट गया। ट्रैक पर चारों ओर खून बिखर गया। इस कारण करीब 15 से 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। अचानक लगे झटके से यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्थिति को संभाला। घटना अजमेर मंडल के मोरी बेडा रेलवे स्टेशन के किमी संख्या 528/10 के पास शुक्रवार रात की है। इस घटना की पुष्टि ट्रेन में सफर कर लौटे यात्रियों से हुई है, लेकिन रेलवे के अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के इंजन का कैटल गार्ड पूरी तरह से टूट गया और उसमें गहरा गड्ढा हो गया। अचानक झटका लगने से यात्री डर गए, लेकिन ट्रेन के सभी कोच के गेट बंद होने से नीचे नहीं उतर पाए। वंदे भारत के क्रू मेंबर्स और कुछ यात्री इंजन, कोच के बीच स्टाफ के लिए खुलने वाले गेट से नीचे उतरे। वापस आकर अन्य यात्रियों को जानकारी दी। प्रारंभिक जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। टूटे रैक को मरम्मत के लिए जयपुर भेजा गया है। फिलहाल, इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन दूसरे रैक से किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश