Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। टाटानगर रेल मंडल के सलगाझरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में प्वाइंट मैन के पद पर कार्यरत रेलवे कर्मचारी लक्ष्मीनारायण की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वे मालगाड़ी की बोगियों का प्रेशर चेक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वे चलती हुई मालगाड़ी की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे लक्ष्मीनारायण अपने एक सहकर्मी के साथ नियमित कार्य के तहत मालगाड़ी की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान संतुलन बिगड़ने या किसी अन्य कारणवश वे पटरी पर गिर पड़े और ट्रेन की चपेट में आ गए। साथी कर्मचारी ने घटना के तुरंत बाद उन्हें गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा रेलवे की आंतरिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस दुखद घटना से रेलवे कर्मचारियों में शोक की लहर है और सभी ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक