मंत्री ने आस्था निकुंज व दृस्टि बाधित-श्रवण विद्यालय छात्रावास का किया निरीक्षण
महिला बाल विकास मंत्री ने किया निरिक्षण


जगदलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आज शनिवार काे जगदलपुर आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दाैरान महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जगदलपुर के धरमपूरा स्थित आस्था निकुंज एवं आडावाल स्थित शासकीय दृस्टि बाधित एवं श्रवण विद्यालय जाकर छात्रावास का निरीक्षण भी किया। इस दाैरान भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव, प्रकाश झा, परिश बेसरा, सफीर साहू, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, रोहित त्रिवेदी, सुधा मिश्रा, ममता सिंह राणा, ललिता बघेल, लक्ष्मी कश्यप, करमजीत कौर, रघु सेठिया सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज कल्याण से मुकेश वासनिक,आस्था निकुंज से देवांगन, अलेकजेंडर चेरियन सहित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे