Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले की 19 चयनित पंचायतों में शनिवार को एक दिवसीय विशेष वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना और वित्तीय समावेशन को मजबूती प्रदान करना रहा।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इन शिविरों में कुल 3529 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 587, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 714, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 863, अटल पेंशन योजना के 218 और केवाईसी पुनः अद्यतन (री-केवाईसी) के 1147 आवेदन शामिल रहे।
इन शिविरों में निकटवर्ती बैंक शाखाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने इन शिविरों में भाग लेकर विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया। यह आयोजन जिले में वित्तीय जागरूकता और समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसी तरह अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध तरीके से ऐसे विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक