Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
इसी कड़ी मेें बीजापुर जिले के ईलमिडी निवासी प्रमोद ककेम आज मंगलवार सुबह नक्सलियाें द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से घायल हाे गया है। इससे पहले सोमवार को कांकेर के स्कूलपारा निवासी कमलू, जो जंगल में पशु चराने गया था, इसी दाैरान वह नक्सलियाें के प्रेशर आइईडी विस्फोट में घायल हुआ था। पुलिस ने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि, जंगलों या संवेदनशील इलाकों में आवागमन के दौरान सतर्कता बरतें। कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तत्काल निकटतम थाना या सुरक्षाबल कैंप को सूचित करें। बस्तर संभाग के छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में आईईडी बिछा रखे हैं। इनका मकसद सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना है, लेकिन अब इसकी चपेट में बेगुनाह ग्रामीण भी आ रहे हैं। लगातार हो रहे इस तरह के हादसे से इलाके में दहशत व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे