Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 2 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षा मुख्यालय की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक जम्मू-कश्मीर के आईजीपी सुरक्षा सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में सुरक्षा मुख्यालय में हुई।
रश्मि वज़ीर डीआईजी सुरक्षा जम्मू-कश्मीर की देखरेख में समिति ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा के 98 अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड की समीक्षा की। गहन जाँच के बाद डीपीसी ने सभी 98 अधिकारियों को इन-सीटू पदोन्नति के योग्य पाया जिनमें 29 हेड कांस्टेबल, 67 सब-इंस्पेक्टर और 2 फॉलो-अप अधिकारी शामिल थे। समिति ने उनकी पात्रता की तिथि से उनकी पदोन्नति की सिफारिश की।
आईजीपी सुरक्षा जम्मू-कश्मीर सुजीत कुमार ने बाद में अधिकारियों को इन-सीटू पदोन्नति प्रदान की और उन्हें और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने समय पर प्रक्रिया पूरी करने के लिए डीपीसी सदस्यों की भी सराहना की। इस घटनाक्रम से सुरक्षा विंग के कर्मियों का मनोबल और प्रेरणा बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर पुलिस की सेवा के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह