चौंतीस छात्राओं को किया स्कूटी का वितरण
jodhpur


जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम शनिवार को श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान प्रतापनगर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता एवं संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि बेटियां आज न केवल परिवार, बल्कि पूरे राष्ट्र का मान बढ़ा रही हैं। जिन परिस्थितियों में उन्होंने सफलता अर्जित की है, वह साहस, संकल्प और सेवा भाव का प्रतीक है। उनमें भारत के भविष्य की झलक दिखाई देती है। संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शैक्षणिक उन्नयन एवं युवा कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, विद्यालय और महाविद्यालय तक सुगम पहुंच के लिए राज्य सरकार द्वारा केवल 18 माह में काली बाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 32 हजार 907 स्कूटियों का वितरण और 10 लाख 51 हजार साइकिलों का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्चुअली जुडक़र छात्राओं को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक देवेन्द्र जोशी ने कहा राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें शिक्षित और स्वावलंबी बना रही है। इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सत्र 2021-22 के लिए 10 और 2022-23 के लिए 24 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। कार्यक्रम में नगर निगम दक्षिण के उप महापौर किशन लड्डा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओम सिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी, मनोहर लाल पुंगलिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश