कुमार रमेशम बने झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोडरमा जिला अध्यक्ष
Jja


कोडरमा, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के वरीय पत्रकार कुमार रमेशम को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कोडरमा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जेजेए कोडरमा यूनिट के सदस्यों की हुई बैठक के बाद जिला प्रभारी और जेजेए के प्रदेश सचिव जावेद इस्लाम ने इसकी घोषणा की है। बैठक में मुख्य रूप से बीएसपीएस के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव रहे शाहनवाज हसन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश सलूजा के अलावा जेजेए के कोडरमा जिला सचिव अनिल सिंह, नितिन मिश्रा, प्रेम भारती, सुनील सिंहा, सुधीर पांडेय, रवि छावड़ा, विजय बरनवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

अपने यात्रा के दौरान कोडरमा पहुंचे शाहनवाज हसन ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए पत्रकार हित में कार्य करने के साथ ही स्वास्थ्य बीमा, आगामी कार्यशाला सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इधर कुमार रमेशम के अध्यक्ष बनने पर जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती, राज्य प्रभारी चंदन मिश्र सहित अन्य ने बधाई दी है। उन्होंने विश्वास जताया है कि कुमार रमेशम के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा, साथ ही पत्रकार हित में कार्य हो सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर