Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 16 वर्षीय किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर बदमाशों ने जलाया था
भुवनेश्वर, 02 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के पुरी जिले के बंलगा क्षेत्र में जलाई गई 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़ित का शरीर 75 फीसदी जल गया था। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। यह दर्दनाक घटना बीते 19 जुलाई को बलंगा के बयाबर गांव के पास दिनदहाड़े हुई थी, जब अज्ञात हमलावरों ने उसपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। घटना के बाद किशोरी को पहले एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीते 20 जुलाई को एयरलिफ्ट कर एम्स दिल्ली लाया गया, जहां वह इलाजरत थी। यहां भी तमाम सर्जरी और विशेषज्ञों के प्रयासों के बावजूद उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो पाया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पीड़ित की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बलंगा की बालिका की मृत्यु का समाचार सुनकर अत्यंत स्तब्ध हूं। सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयासों और एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की दिन-रात की मेहनत के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।” उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो