Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। वस्त्र मंत्रालय ने मंगलवार को यहां के जनपथ स्थित हथकरघा हाट में एक विशेष हथकरघा प्रदर्शनी और हाट ऑन व्हील्स मोबाइल रिटेल पहल की शुरुआत की। 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन विदेश राज्यमंत्री और वस्त्र मंत्रालय में राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने किया।
इस मौके पर मार्गेरिटा ने कहा कि हथकरघा न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देशभर के लाखों बुनकरों की आजीविका में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। सरकार कारीगरों को सहयोग देकर, बाज़ार पहुंच बढ़ाकर और सतत आर्थिक विकास को गति देकर हथकरघा क्षेत्र को मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मज़बूत कर रही है।
इस वर्ष के आयोजन की थीम मेरा हथकरघा, मेरा गौरव; मेरा उत्पाद, मेरा गौरव पर केंद्रित है और इसमें देश भर से 116 विशिष्ट बुनाई प्रदर्शित की गई हैं- जो देश की समृद्ध और विविध वस्त्र विरासत को दर्शाती हैं। इसके साथ 'हाट ऑन व्हील्स' पहल बुनकरों और उपभोक्ताओं के बीच की खाई को पाटने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और प्रामाणिक, स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों को सीधे आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक कदम है।
मोबाइल हॉट दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करेगी। इसके साथ कारीगरों से प्रामाणिक, उच्च-गुणवत्ता वाले हथकरघा उत्पादों को भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों और सांस्कृतिक केंद्रों तक पहुंचाएगी।
जनपथ से शुरू होकर, यह वाहन प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों, बाज़ारों, आवासीय सोसाइटियों और कला क्षेत्रों से होते हुए पारंपरिक शिल्प और आधुनिक उपभोक्ताओं के बीच की खाई को पाटेगा। यह सीधा उपभोक्ता तक पहुंचने का तरीका सशक्त बनाएगा। हैंडलूम हाट 10 अगस्त तक जनता के लिए खुला है। प्रदर्शनी में बुनाई के लाइव प्रदर्शन भी शामिल हैं, जो आगंतुकों, छात्रों और शिल्प प्रेमियों के लिए एक गहन और शैक्षिक अनुभव प्रदान करते हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी