Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंगेली, 2 अगस्त (हि.स.)। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज 20वीं किस्त का भुगतान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन के माध्यम से वर्चुअली देशभर के किसानों को संबोधित किया।
कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मुंगेली के करही में कृषि प्रशिक्षण सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय कृषक सम्मेलन में 91 हजार 752 पात्र किसानों के खाते में 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, उप संचालक कृषि तिग्गा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकान्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देववरण भास्कर, जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी तरह विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम लोरमी और पथरिया में आयोजित किया गया, जिसमें जनता सदस्य एवं जनप्रतिनिधि सहित किसान उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 06 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है। वर्ष 2019 से प्रारंभ इस योजना की अब तक 20 किस्तों का वितरण हो चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल