राज्यमंत्री दानिश अंसारी पहुंचे बरेली, हज तैयारियों का लिया जायजा
बैठक करते राज्यमंत्री दानिश अंसारी


बरेली के हजियापुर स्थित राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी। साथ में मौजूद हज कमेटी सदस्य व विभागीय अधिकारी।


बरेली, 2 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी शनिवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर हज-2026 की तैयारियों, राज्य अनुदानित मदरसों की स्थिति और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की।

पासपोर्ट दिक्कतों पर जताई नाराजगी

बैठक में मंत्री अंसारी ने हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के पासपोर्ट बनवाने में आ रही समस्याओं पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय से बेहतर समन्वय बनाकर यात्रियों को राहत दी जाए और तमाम प्रक्रियाएं तय समयसीमा में पूरी की जाएं।

उन्होंने ख़ादिम-उल-हुज्जाज के चयन और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने को लेकर भी अफसरों से सुझाव लिए।

अवैध कब्जों पर सरकार का सख्त रुख

राज्यमंत्री ने वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने अफसरों से कहा कि कब्जों की शिकायतों को हल्के में न लें और जहां अतिक्रमण की पुष्टि हो, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई कर संपत्तियों को मुक्त कराया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक समाज से जुड़ी योजनाओं की खुद निगरानी करेंगे ताकि उनका लाभ पात्र लोगों को पारदर्शिता के साथ मिल सके।

यूनानी मेडिकल कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण

बैठक के बाद मंत्री अंसारी ने हजियापुर में बन रहे राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते हुए पीडब्ल्यूडी और यूनानी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में किसी तरह की लापरवाही न हो और इसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

निरीक्षण के दौरान यूपी हज कमेटी के सदस्य नदीम उल हसन, हाफिज एजाज, अहमद शाहीन अंसारी, हज सेवा समिति के पम्मी खां वारसी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार