Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आगामी तीन अगस्त, रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। सूरजपुर जिले में इस परीक्षा के लिए छह परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 1641 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व्यापमं द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा व्यवस्था को सुचारू व निष्पक्ष बनाने के लिए कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा, ताकि जांच एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व (सुबह 10:30 बजे) परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, उसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनना और चप्पल में ही परीक्षा केंद्र आना अनिवार्य किया गया है। धार्मिक अथवा सांस्कृतिक पोशाक में आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, ताकि अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा सके। परीक्षा में कान के आभूषण सहित कोई भी आभूषण पहनना वर्जित है।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, घड़ी, टोपी एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दिशा-निर्देशों का उल्लंघन अथवा अनुचित साधनों के उपयोग पर अभ्यर्थिता समाप्त करने के साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक तैयारी और सख्त निगरानी व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के माध्यम से जैमर लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार साधनों का प्रयोग न हो सके। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक-एक पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी ताकि परीक्षार्थियों को समय की जानकारी रहे। वहीं, केंद्रों में नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं पर्यवेक्षण भी कराया जाएगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा एवं अनुशासन का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को समाप्त किया जाए। अभ्यर्थियों से भी अपील की गई है कि वे व्यापमं द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित हों।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय