बिजनौर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की तबीयत बिगड़ने से मौत
होमगार्ड मदनलाल सिंह


बिजनौर, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी। कांवड़ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड मदनपाल सिंह(50) की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी। यह घटना शेरकोट क्षेत्र में हाईवे पर राजपूताना रिसोर्ट के सामने बने अस्थायी पुलिस शिविर पर हुई। वहीं पर वह तैनात था।

पुलिस ने जानकारी दी कि ड्यूटी के दौरान अचानक मदनपाल सिंह के मुंह और नाक से खून निकलने लगा। साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस के जरिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मदनपाल सिंह मूल रूप से ग्राम मकसूदाबाद, थाना अफजलगढ़ के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस प्रशासन ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र