Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के कृषको को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की राशि से आज शनिवार को लाखों कृषक लाभान्वित हुए। जिसमे जिले के कुल 103584 कृषकों को 21 करोड़ 74 लाख रुपये कृषक के बैंक खाते में सीधे हस्तांरित किया गया है।
जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र एव कृषि विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि महाविद्यालय अजिरमा अम्बिकापुर के ऑडिओटोरियम हाल में कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर के चंद्रमणि पैंकरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमे लगभग जिले के 100 कृषक भी सम्मिलित हुए। साथ ही विकासखण्ड स्तर एव ग्राम स्तर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के लगभग 2500 कृषक सीधे जुड़े रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में संपदा पैंकरा उपसंचालक कृषि एव डॉ. तेजराम बंजारा सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी का विशेष मार्गदर्शन तथा धीरेंद्र कुशवाहा शाखा प्रभारी, अभय ओझा, मोनू ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय