Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 2 अगस्त (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला 2025 का समापन शनिवार को हुआ।
इस अवसर पर नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कृषि अधिकारियों, कृषक मित्रों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल कृषि तकनीक, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला मंच बना बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम भी सिद्ध हुआ।
कृषि के क्षेत्र के कर्मठ योगदानकर्ताओं को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र और आकांक्षा कप देकर सम्मानित किया गया। इसमें राजीव कुमार रंजन, राजेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, सुधीर कुमार, आदित्य साव और अन्य शामिल हैं। मेला परिसर में कुल 40 से अधिक स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न विभागों, कृषक समूहों ने न केवल बेहतर कृषि तकनीकों की जानकारी दी बल्कि सरकारी योजनाओं, जैविक उत्पादों और स्थानीय संसाधनों की प्रदर्शनी भी की गई। समापन सत्र में उपायुक्त कीर्तिश्री ने जिले के सभी किसानों, कृषि अधिकारियों, नीति आयोग एवं सहयोगी संस्थाओं को सफल आयोजन के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल ज्ञान और नवाचार का मंच था, बल्कि चतरा जिले की समग्र कृषि-आधारित विकास यात्रा का प्रतीक भी है। हमें इसी ऊर्जा और एकजुटता के साथ आगे बढ़ते रहना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी