वनाधिकार समिति की बैठक में 47 दावों की हुई समीक्षा
चाईबासा में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक, 47 दावों की हुई समीक्षा


पश्चिम सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वनाधिकार कानून के तहत प्राप्त दावों की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश जारी किया गया।

बैठक के दौरान सचिव-सह-जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समितियों सदर चाईबासा, जगन्नाथपुर, और पोड़ाहाट-चक्रधरपुर से कुल 39 सामुदायिक और आठ व्यक्तिगत दावा पत्र मूल अभिलेखों के साथ प्राप्त हुए हैं। इन अभिलेखों को समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अभिलेखों की संवीक्षा के क्रम में उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी वन प्रमंडल और अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी दावे में 500 एकड़ से अधिक वन भूमि शामिल है, तो संबंधित ग्राम सभा के माध्यम से स्थानीय स्तर पर जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि उस भूमि पर किसी अन्य पड़ोसी ग्राम का दावा तो नहीं है।

उपायुक्त ने पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि सभी दावों की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

बैठक में सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक-आईटीडीए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक