कांग्रेस ने मनाई स्व. रविशंकर शुक्ल व स्व. विद्याचरण शुक्ल की जयंती
कांग्रेस ने मनाई  जयंती


जगदलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा आज शनिवार काे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.पंडित रविशंकर शुक्ल एवं झीरम घाटी हमले में शहीद हुए भारत के पूर्व विदेश मंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री रहे स्व. विद्याचरण शुक्ल के जन्म जयंती सादगीपूर्ण मनाई गई । इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य व कांग्रेस पदाधिकारियो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । इस दौरान रविशंकर तिवारी, हनुमान द्विवेदी, कमलेश पाठक, अनुराग महतो, सायमा अशरफ, माही श्रीवास्तव, सुनीता दास, नीतीश शर्मा, उस्मान रजा, रजत जोशी, खीरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे