Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र में बिजली कार्य के दौरान करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए बिजली मिस्त्री श्याम सुंदर रजक के परिजनों ने विभागीय लापरवाही को लेकर शनिवार को मामला दर्ज कराया है। घायल मिस्त्री की मां दुर्गा मुनी रजक ने कराईकेला थाना में आवेदन देकर विभाग के कर्मचारी शंभू विश्वकर्मा पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
आवेदन में कहा गया है कि श्याम सुंदर किसी तकनीकी कार्य में लगे थे, तभी शंभू विश्वकर्मा नामक कर्मचारी ने अचानक बिजली लाइन चालू कर दी, जिससे श्याम सुंदर 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई थी और न ही लाइन चालू करने से पहले कोई पूर्व सूचना दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि फीडर की जिम्मेदारी जिस कर्मचारी के पास थी, उसने बिना समन्वय के लाइन चालू की, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।
दुर्गा मुनी रजक ने अपने आवेदन में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते उचित इलाज और मुआवजा नहीं मिला, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगी।
कराईकेला थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक