पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने जताया आभार
भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।सांसद चाहर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एक तरफ नरेन्द्र मोदी किसानों के मसीहा है जो किसानों के दुख दर्द को समझते हैं और उनको सबल, सशक्त बनाने के लिए, आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्षी दल राहुल गांधी और सोनिया किसानों के नाम पर केवल राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना को और सशक्त बनाने के लिए इसके बजट में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया, इसके तहत नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) के फंड में 'सहायता अनुदान' के जरिए बजट बढ़ाते हुए 2000 करोड़ रुपये किया गया है। एनसीडीसी सहकारी समितियों को लोन प्रदान करता है। ये कर्ज लगभग 8.25 लाख सहकारी समितियों को जाते हैं, जिनके 29 करोड़ सदस्य हैं और 94 प्रतिशत किसान इससे जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी 2019 को यह योजना प्रारंभ की गई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 3.89 लाख करोड रुपये ट्रांसफर हुए हैं। 18 जून 2024 को 19वीं किस्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी गई थी।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी