Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अब विद्यार्थियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधा, बल्कि आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। अयोध्या जिले के तीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में इस योजना को लागू किया गया है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब निर्धारित मेन्यू और नियत दरों के अनुसार भोजन और नाश्ता प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है, ताकि वे बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकें।
जिला प्रशासन ने इस योजना के लिए स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा है। अयोध्या के तीन विकास खंडों अमानीगंज, मसौधा और सोहवाल में स्थित एक-एक सर्वोदय विद्यालय में भोजन व्यवस्था शुरू होने जा रही है। हालांकि मिल्कीपुर का विद्यालय पहले ही नामित किया जा चुका है अमानीगंज के विद्यालय में सूरज आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह, चंदौरा, मसौधा में लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह, बरवा और सोहवाल में सूरज माई महिला स्वयं सहायता समूह, इस्माइल नगर सिहोरा को भोजन आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्थानीय महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार
इन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से न केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलेगा, बल्कि स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। इससे पहले इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा और आवासीय सुविधा उपलब्ध थी। अब सरकार की इस पहल से बच्चों को स्कूल परिसर में ही पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा, जिससे उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
भोजन का मेन्यू पौष्टिकता को ध्यान में रखकर तैयार
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा ने बताया की भोजन का मेन्यू पौष्टिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें दाल, चावल, रोटी, सब्जी, दूध और मौसमी फल शामिल हैं। नाश्ते में पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प भी दिए जाएंगे। यह योजना न केवल शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगी। स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सामुदायिक विकास को बल मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय