जगदलपुर:आग से झुलसे ग्रामीण की उपचार के दाैरान हुई माैत
मेडिकल काॅलेज जगदलपुर


जगदलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तोंगपारा निवासी साधूरम आग जलाकर सोने के दौरान उसकी चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज जगदलपुर लाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मेकाॅज चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण साधुराम नाग उम्र 53 वर्ष बीती रात को परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में आग जलाने के बाद सोने के लिए चला गया, सोने के दौरान आग कपड़े में पकड़ लिया, जिससे साधुराम झुलस गया, परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया, जहां साधुराम ने आज शनिवार काे दम तोड़ दिया, शनिवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे