Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सरायकेला, 02 अगस्त (हि.स.)।
सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने विफल किया है। कुचाई थाना क्षेत्र के सिकरम्बा गांव के पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों ने 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह एक महीने में चौथी बड़ी बरामदगी है, जिससे जिले में नक्सल गतिविधियों की जड़ें गहरी होने की पुष्टि हुई है।
जिले में नक्सली विस्फोटकों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम सिकरम्बा के पहाड़ी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जंगल और दुर्गम इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
अभियान के दौरान एक स्टील कंटेनर से पांच प्लास्टिक बैग में कुल 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद हुआ, प्रत्येक बैग में 25 किलो विस्फोटक मौजूद था। बम निरोधक दस्ते की सहायता से सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे