ससुराल आए युवक की पत्थर से कूच कर हत्या
युवक का शव


पलामू, 31 जुलाई (हि.स.)। ससुराल आए एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। घटना पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडाघाटी से सटे माधी टोला जाने वाले सुनसान रास्ते पर हुई।

गुरुवार को युवक का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान लातेहार के मुदुप डीही के 25 वर्षीय सरफराज खान के रूप में हुई है।

युवक की 38 दिन पहले शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार 22 जून को सरफराज खान की शादी नावाबाजार के शेख जसमुद्दीन खान की पुत्री मुस्कान खातून से हुई थी। 27 जुलाई को सरफराज घर से ससुराल आया था। 30 जुलाई की दोपहर 3 बजे बाइक से निकला था। इसके बाद वह ना तो ससुराल लौट और ना ही अपने घर। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे।

इस बीच गुरूवार पूर्वाहन 11.30 बजे सूचना मिली कि कंडा घाटी से सटे माधी टोला जाने वाले सुनसान रास्ते के जंगल में एक बाइक सवार युवक का शव पड़ा हुआ है। बाद में उसकी पहचान सरफराज खान के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार पत्थर से वार करके उसकी हत्या की गई थी। मौके से उसकी मोटरसाइकिल बरामद की गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव को कब्जे में लिया गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेजा गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार