Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, १ अगस्त (हि.स.)। जिले की रतिया नगरपालिका में प्रधान की कुर्सी पर बैठने को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। प्रधान प्रतिनिधि और पार्षदों के बीच जमकर तीखी बहस हुई। मामला हाथापाई तक पहुंचने वाला था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समय रहते अलग कर दिया। इस मामले में नगरपालिका के ६ पार्षदों ने सचिव को लिखित शिकायत भी सौंपी है। शिकायत में वार्ड ३ के पार्षद अजमेर सिंह, वार्ड १४ के पार्षद गुरप्रीत गोगी ने बताया कि रतिया नगरपालिका की प्रधान प्रीति रानी का पति महेश खन्ना उर्फ कालू नगरपालिका में प्रधान की कुर्सी पर बैठकर धमकियां देता है। उन पर नाजायज दबाव बनाता है और उनके साथ अक्सर गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक कटाक्ष भी करता है। यह सब वह प्रधान की कुर्सी पर बैठकर करता है। पार्षदों ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर करीब सवा १२ बजे कमरो नं. ८ में प्रधान प्रीति रानी की कुर्सी पर उसका पति महेश खन्ना बैठा था। इस कमरे में पार्षद अजमेर व गुरप्रीत गोगी भी बैठे थे, क्योंकि यह कमरा प्रधान, उपप्रधान व पार्षदों के बैठने के लिए है। इस पर महेश खन्ना ने अजमेर सिंह को धमकी दी कि तुम गु्रप बनाकर उनकी इंकवायरी करवा रहे हो। तुम सब चोर हो। इसके बाद न केवल उसने हाथापाई शुरू कर दी बल्कि जान से मारने और देख लेने की भी धमकी दी। उन्होंने सचिव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलप्रधान प्रतिनिधि और पार्षदों के बीच इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद गुरप्रीत गोपी प्रधान प्रतिनिधि महेश खन्ना से कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधान की कुर्सी पर कैसे बैठे हो। यहां आकर हमारे ऊपर रौब मारते हो। मैं एमसी हूं। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि महेश खन्ना खड़े होकर गुस्सा झाड़ते हुए कहते हैं कि तुम्हारे साथ मैंने कोई बात नहीं की है। आ गया यहां बदमाशी करने। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि बाहर मिलने की बात कहते हैं। इस पर पार्षद कहते हैं कि कोई ना बाहर आजा। अभी आ जाओ। तुम्हारे जैसे हजार देखे हैं मैंने।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा