Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पुलिस ने कार सीज करने के साथ चालक और कार सवार व्यक्तियों का किया चालान
हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करना कार चालक व उसके साथियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार सीज करने के साथ चालक का मोटर वाहन अधिनियम तथा कार में सवार दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया। साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
घटना बीती देर रात भीमगोड़ा बैरियर की है। खड़खड़ी की तरफ से आ रही एक कार बैरियर क्रास कर हरकी पैड़ी की तरफ जाने लगी तो बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक दिया। इस पर कार चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने लगे। मौके पर तैनात एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल हेमंत पुरोहित, विनोद व जीवन तिवाड़ी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, नहीं मानने पर उनका मेडिकल परीक्षण किया और तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया और कार को भी सीज कर दिया। जबकि कार में सवार परमजीत पुत्र प्रताप सिंह व नवदीप पुत्र जोगिन्दर निवासी नलौता थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला