झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में लापरवाही ने ली टाटा स्टील कर्मी की जान
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 1 अगस्त (हि.स.)। झारखंड में पूर्वी सिंहभूम के सोनारी थाना क्षेत्र में लापरवाही ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। चलती कार के दौरान दरवाजा अचानक खाेलने से एक बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार सोनारी के कपाली बस्ती निवासी चेतन शर्मा (40) टाटा स्टील में ठेका सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। वे गुरुवार की देर शाम ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सोनारी एरोड्रम के पास एक स्विफ्ट कार का दरवाजा अचानक खुल गया। इससे चेतन की बाइक सीधे दरवाजे से टकरा गई। टक्कर के बाद चेतन सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से चेतन को पहले महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

मृतक के भाई विकास शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित उसके चालक को थाना ले गई। चेतन अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।---------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक